जमशेदपुर : सुंदरनगर के कदमडीह गांव की रहनेवाली झुन्नु महतो की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गुरुवार की रात मौत हो गयी थी. घटना के बाद विभाग की ओर से किसी तरह का मुआवजा नहीं दिये जाने पर गांव के लोगों ने शव के साथ सड़क जाम करने की चेतावनी दी है. गांव के लोग पोस्टमार्टम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद अब मिल सकती है बादामपहाड़ को बांगरीपोषी स्टेशन से जोड़ने की मंजूरी
महिला का है भरा-पूरा परिवार
झुन्नु महतो (4) के घर में पति के अलावा तीन बच्चे हैं. पति मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि कदमडीह के स्थानीय बिजली मिस्त्री में जितेन और चंदन है. किसी तरह की भी खराबी आने पर दोनों को ही गांव के लोग फोन कर बुलाते हैं, लेकिन वे समय पर कोई भी काम नहीं करते हैं.
बिना पैसा के नहीं होता है काम
गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि चंदन और जितेन बिना पैसा लिये कोई भी बिजली का काम नहीं करते हैं. जबकि उन्हें सरकारी कार्य में किस तरह का पैसा नहीं लेना चाहिये. गांव के लोगों ने दोनों स्थानीय मिस्त्री को हटाकर उसके स्थान पर किसी दूसरे को जिम्मा देने की मांग की गयी है.
जेई ने कहा कि 5 लाख मुआवजा के लिये बनी है सहमति
इधर बिजली विभाग के जेई से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की ओर से पांच लाख रुपये मुआवजा देने की सहमति बन गयी है. विभाग की ओर से इसके लिये विभागीय पत्र भी जारी कर दिया गया है. हर हाल में झुन्नु के परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये विभाग की ओर से मुआवजा देने का काम किया जायेगा.
प्रवचन सुनकर घर लौटते समय हुई थी घटना
कदमडीह गांव के लोगों ने बताया कि झुन्नु महतो गोड़ाडीह मैदान में आयोजित प्रवचन का कार्यक्रम से रात के समय लौट रही थी. इस बीच ही सड़क पर हाई टेंशन तार गिरा हुआ था. वह देख नहीं सकी थी और बिजली तार की चपेट में आ गयी थी. घटना के बाद झुन्नु की मौत हो गयी थी. घटना के बाद खुद जेई घटनास्थल पर पहुंचे थे और गांव के लोगों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सही जवाब देने पर ईनाम में मिला हेलमेट