जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर-2 निवासी और टेंट हाउस कारोबारी वेणु गोपाल के घर में अचानक ही आग लग गई। वेणु गोपाल ने घर में ही टेंट हॉउस का गोदाम भी बना रखा है। आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख हो गए है। घटना मंगलवार शाम लगभग 7.30 बजे के लगभग की है।
आगलगी में घर के जले सामन
जिस वक्त आगलगी की घटना घटी उस वक्त घर में वेणु गोपाल की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थी। वहीं, गोपाल खुद आदित्यपुर किसी काम से गए हुए थे। अचानक आग की लपटे उठता देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। जब तक शोरगुल मचाकर आग बुझाने का प्रयास लोग करते तब तक लाखों के सामान देखते ही देखते जल गए। आग की लपटें तेज होने से कोई भी पास नहीं फटक पाया। घटना की सुचना मिलने पर टाटा स्टील और झारखण्ड अग्निशमन की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में टेंट के कई सामन बर्तन, सोफा सेट, पर्दे, कुर्सी, मेज आदि सामान जो गोदाम में रखे थे वह जलकर राख हो गए है।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है। बिरसानगर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली।