जमशेदपुर : सिदगोड़ा के विद्यापति नगर का रहनेवाला सागर सोना की हत्या रुपये की बटवारे को लेकर ही हुई थी. इसका खुलासा सिदगोड़ा पुलिस ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कर दिया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि 1900 रुपये की छिनतई का मामला 14 मार्च को सामने आया था. इस रुपये के बटवारे को लेकर ही उसके दोस्तों में आपसी विवाद शुरु हुआ था. इसके बाद उसकी बागुननगर नदी के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को नदी में बहा दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्तर प्रदेश पुलिस का परसुडीह में छापा, टाटा मोटर्स का बाइसिक्स कर्मी गिरफ्तार
चार आरोपियों को भेजा गया जेल
घटना में पुलिस ने सौरभ, सन्नी और सूरज को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक नाबालिग को भी पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रस्सी, डंडा, शॉकर व अन्य सामान बरामद किया है.
इनसाइड झारखंड में पहले ही किया था खुलासा
सागर सोना हत्याकांड की इनसाइड झारखंड न्यूज की ओर से शुक्रवार को ही मामले का खुलासा कर दिया गया था कि कहीं रुपये की बटवारे को लेकर ही तो घटना नहीं घटी है. जांच में अंतत: पुलिस को यही मिला.
14 मार्च से लापता था सागर सोना
सागर सोना 14 मार्च से ही लापता था. उसका शव 16 मार्च को पुलिस ने स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया था. शव रस्सी से बंधा हुआ था. घटना के पहले ही सागर की मां ने पुलिस को बताया था कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है और शव को नदी में फेंक दिया है. पुलिस 15 मार्च से ही शव की तलाश नदी में कर रही थी, लेकिन दो दिनों के बाद बरामद हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फिर से ठंड लेकर आ गयी बारिश