Ashok Kumar
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ-साथ विदेश के लोगों से भी 100 करोड़ से भी ज्यादा की फर्जी जमीन बेचने के मामले में सुंदरनगर के रहनेवाले जीपी ग्रीन वुड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह बिरदी के खिलाफ बिष्टूपुर थाने में एक और मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला मानगो थाना क्षेत्र के ऋषभ अपार्टमेंट गुणमय कॉलोनी के रहनेवाले देवजीत मजुमदार ने शनिवार को दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकारी जमीन बेचने पर कोर्ट ने सुनायी 4 साल की सजा
कहां-कहां तक है बिरदी की सांठ-गांठ
गुरप्रीत सिंह बिरदी की सांठ-गांठ कहां-कहां तक नहीं है. हवा-हवाई जमीन दिखाकर फर्जी प्लॉट नंबर और थाना नंबर लिखकर जमीन की रजिस्ट्री करवा देना बिरदी के लिये तो बायें हाथ का खेल है. उसके खिलाफ अबतक दो दर्जन के भी ज्यादा मामले जिले के कई थानों में दर्ज है.
7.06 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
सुंदरनगर के रहनेवाली गुरप्रीत सिंह बिरदी के खिलाफ 7.06 लाख रुपये की धोखाधड़ी देवजीत मुखर्जी के साथ की गयी है. देवजीत ने 20 अक्तूबर 2021 को बिरदी को 7.06 लाख रुपये दे दिया था. रुपये देने के बाद उसने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की. जमीन नहीं दी. सिर्फ जाकर दिखा दिया कि यह जमीन है. बाद में देवजीत को पता चला कि यह जमीन को किसी और के नाम की है.
15 दिनों पूर्व ही गया है जेल
गुरप्रीत सिंह बिरदी को बिष्टूपुर पुलिस ने ओड़िशा जिले के क्योंझर से उसके भाई के ससुराल से गिरफ्तार कर 15 दिनों पूर्व ही जेल भेजा था. उसका बैंक खाता सुंदरनगर के तुरामडीह यूसील कॉलोनी कैंपस हैं. उसी खाते से वह रुपये का लेन-देन किया करता है. इसमें उसका बेटा भी सहयोग करता है. इसका खुलासा उसने बिष्टूपुर थाना से गिरफ्तार होने के बाद ही किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद अब मिल सकती है बादामपहाड़ को बांगरीपोषी स्टेशन से जोड़ने की मंजूरी