Ashok Kumar
जमशेदपुर : पलामू जेल में बंद सोनारी का विकास सिंह हेते को शनिवार को प्रोडक्शन पर जमशेदपुर सिविल कोर्ट लाया गया. यहां पर उसकी पेशी करायी गयी. पेशी के दौरान उसके समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में पहुंच गये थे. अनहोनी की आशंका को देखते हुये सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल खुद पहुंच गये थे और समर्थको को अलग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोट में गुंडागर्दी, कहा केस उठा लो, नहीं तो जान से मार देंगे
सोनारी में फायरिंग का मामला
सोनारी थाने में शंभू सिंह सरदार की पत्नी प्रमिला देवी पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया गया था. इसकी सुनवाई एडीजे वन संजय कुमार उपाध्याय की अदालत में हुई. अदालत ने मामले में रिमांड करने के बाद आरोप गठन भी किया है.
इसपर हुआ आरोप गठित
विकास सिंह हेते के अलावा विश्वनाथ गोराई, सोनु सिंह सियाल, राजकुमार साहु उर्फ दाना, रौशन महतो, राहुल पासवान, संतोष स्वामी और गुड्ड गोस्वमी आरोपी है. आरोप गठन के दौरान सभी ने खुद को निर्दोष बताया. अब गवाही की प्रकिया शुरू होने वाली है.
2021 की है घटना
घटना वर्ष 2021 की है. घटना के दिन हेते गैंग के रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद रविदास गैंग की ओर से गोली चलाई गई थी.गोली शंभू सिंह की पत्नी प्रमिला के हाथ पर गोली लगी थी. घटना के बाद सोनारी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. मामले में सोनु सिंह सियाल की ओर से अधिवक्ता राकेश प्रसाद और श्रृष्टि देबुका पैरवी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 100 करोड़ की फर्जी जमीन बेचनेवाले गुरप्रीत पर एक और मामला दर्ज