जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से मालगाड़ी की लोडिंग और अनलोडिंग में रेलवे को अच्छा राजस्व देने का काम सालों से किया जा रहा है, लेकिन ओवर लोडिंग देखने वाला कोई भी अधिकारी नहीं है. रायगढ़ स्टेशन पर ओवर लोडिंग का नया मामला सामने आया है. इस स्टेशन से कोयला लोडेड मालगाड़ी गुजर रही थी. मालगाड़ी में ओवर लोडिंग होने के कारण कोयला प्लेटफार्म की छत को रगड़ते हुये छत के कुछ हिस्से को ही जमींदोज कर दिया. छत के परखच्चे उड़ गये. गनीमत है कि प्लेटफार्म के यात्री बाल-बाल बच गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोट में गुंडागर्दी, कहा केस उठा लो, नहीं तो जान से मार देंगे
वीडियो वायरल किया
घटना की वीडियो रविवार को वायरल कर दिया गया है. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि ओवर लोडेड मालगाड़ी प्लेटफार्म के गुजर रही है और रेल यात्री प्लेटफार्म के दूसरे छोर पर खड़े हैं. गनीमत है कि रेल यात्री पहले ही सतर्क हो गये. अन्यथा जान-माल की भी क्षति हो सकती थी.
रेल अधिकारियों ने दिये जांच के आदेश
रायगढ़ स्टेशन की घटना के बाद वरीय रेल अधिकारियों ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामले में किसपर कार्रवाई होती है. संबंधित रेल अधिकारी पर कार्रवाई होगी या उस मंडल के वरीय अधिकारियों पर. मामला सामने आने के बाद अन्य रेल मंडल के अधिकारी भी सकते में आ गये हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकारी जमीन बेचने पर कोर्ट ने सुनायी 4 साल की सजा