जमशेदपुर : जुगसलाई में जाहिद हुसैन को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 2 हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा सोमवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. सिटी एसपी ने कहा कि आपसी रंजिश में और वर्चस्व को लेकर गोली मारी गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिस गांव में रहता है उसी में की डकैती
ये हुये गिरफ्तार
पुलिस ने जुगसलाई के रहनेवाले मो. अरमान उर्फ राजा, जुगसलाई गोस मार्केट पुरानी बस्ती का मो. अरमानुद्दीन और इस्लामनगर का रहनेवाला मो. सादाब हुसैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मो. अरमानुद्दीन ने गोली मारी थी.
सभी का है आपराधिक इतिहास
सिटी एसपी का कहना है कि वादी और आरोपियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. सभी पहले भी जेल जा चुके हैं. वादी जाहिद हुसैन एक मोबाइल दुकान में काम करता है. घटना को अंजाम देने के पहले जुगसलाई शिवघाट पर प्लान बनाया गया था. उसके पहले मारपीट भी हो चुकी थी. मारपीट के बाद समझौता भी कर लिया गया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, एक खोखा, एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मालगाड़ी पर ओवर लोडिंग से बड़ा हादसा टला