जमशेदपुर : साकची में नो पार्किंग जोन अगर कोईबाइक खड़ी करता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना देना पड़सकता है। कुछ इसी तरह का एक मामला बुधवार की दोपहर कोसामने आया है। मानगो का रहने वाले राजन खान ने पार्किंगजोन का बोर्ड देखकर बाइक को लगाया था। थोड़ी देर के बाद जबवह अपनी बाइक के पास पहुंचा, तब ट्रैफिक डीएसपी वहां परपहुंचे और बाइक पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। राजन नेजब इसकी जानकारी लेनी चाही तब उन्होंने पार्किंग बोर्ड कोवहां से हटवा दिया और नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा दिया।उन्होंने राजन को चेतावनी दी कि उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाईकी जाएगी। राजन का कहना है कि पूर्व में जेएनएसी की ओर से पार्किंग का बोर्ड लगाया था। राजनखान ने कहा कि बोर्ड को उखाड़कर फेक दिया गया है।
तीन दिनों पूर्व ही लगाया गया था पार्किंग जोन का बोर्ड
यहां पर तीन दिनों पूर्व ही लगाया गया था पार्किंगजोन का बोर्ड। वहीं सुनिल अग्रवाल का कहना है कि जिलाप्रशासन की ओर से मनमानी की जा र ही है। बावजूद वे इसकीशिकायत डीसी से करेंगे।