जमशेदपुर : गोविंदपुर के जोजोबेड़ा स्क्रैप रोड का रहने वाला 26 वर्षीय सागर पांडेय ने आर्थिक तंगी के कारण बुधवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसने बुधवार को जोजोबेड़ा ब्रिज से ही छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। कोशिश में उसने अपना एक पैर तुड़वा लिया। घटना के बाद पुलिस ने उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोरोना काल में 9 माह से था बेरोजगार
सागर ने बताया कि वह धनबाद के चंदन कियारी में इंजीफोंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जेसीबी चलाने का काम करता था। कोरोना के कारण पिछले 9 माह से वह अपने घर पर ही बैठा हुआ है। घर में उनके पिता विरेंद्र पांडेय भी हैं। उनकी देख-भाल का भी जिम्मा भी सागर पर ही है। पिछले 9 माह से काम नहीं मिलने के कारण वह परेशान रहा करता था। मन में तरह-तरह का ख्याल आने के कारण उसने आत्महत्या करने की सोची। हालाकि अब उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा है।