जमशेदपुर ।
झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS), झारखण्ड, रांची के तत्वावधान में जिला कौशल कार्यालय द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर कार्यालय परिसर में एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । कौशल प्रशिक्षित एवं शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित इस मेगा कैम्प में लगभग 1500 युवक-युवतियों ने भाग लिया जिसमें अधिसूचित रिक्तियों के लिए विभिन्न नियोजकों के द्वारा कुल 858 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टेड एवं कुल 507 उम्मीदवारों को अन्तिम रूप से चयनित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की उपायुक्त विजया जाधव शामिल हुईं जिन्होने चयनित बच्चों के बीच ऑफर लेटर वितरित किया । मौके पर निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, जिला कौशल पदाधिकारी बम बैजू मौजूद रहे। इस अवसर पर उपायुक्त एवं उपस्थिति अतिथियों ने झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी द्वारा चलाऐ जा रहे योजनाओं से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया । उपायुक्त ने कैम्प में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में हम अच्छे अवसर खो देते हैं, जरूरी है कि युवा जागरूक रहें । उन्होने अपील किया कि वैसे सभी शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां अपना निबंधन नियोनालय में अवश्य करायें ताकि नियोजकों द्वारा रिक्तियां प्राप्त होने पर ससमय आप सभी को सूचित किया जा सके । उन्होने आश्वस्त किया कि इसी तरह का एक मेगा प्लेसमेंट कैम्प घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार का यही लक्ष्य है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य नहीं जाना पड़े, यहीं अपने राज्य और जिले में रोजगार उपलब्ध कराये जाएं इस उद्देश्य के तहत कैम्प आयोजित किया गया।
नामी गिरामी कंपनी ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में जिला एवं अन्य स्थानों से कुल 29 नियोजकों के द्वारा 2687 रिक्तियां उपलब्ध कराई गई थी जिसमें प्रमुख रूप से बीएमडब्लू इन्डस्ट्रीज लिमिटेड, स्टील स्ट्रीप वील्स लिमिटेड, ड्रीम स्ट्रीम प्रा. लि0, क्वालिटी फेवरिकेटरर्स, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी प्रा लि आदि शामिल थे जिन्होने सेफ्टी ऑफिसर, ट्रेनी, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर, हाउस कीपिंग, गनमैन, सुरक्षा सुपरवाइजर, ऑफिस स्टाफ, कुक, आईटीआई वेल्डर, फीटर, मेकेनिकल सुपरवाइजर, वेल्डर सह ग्लास कटर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, क्लाविटी कंट्रोल, मोल्डिंग हेल्पर, रिसेप्शनिस्ट, ड्राइवर, कांटा ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, गैस कटर, पेंटर, ग्राइंडर, हेल्पर, डाई फीटर, मेडिलन ट्रेनी, अप्रेंटिस ट्रेनी, स्वींग मशीन ऑपरेटर, ब्युटिशियन जैसे पदों पर भर्ती ली है। इसके साथ ही जिले में कार्य कर रहे विभिन्न कौशल एजेन्सी यथा- झारखण्ड कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र (मेगा), कल्याण गुरूकुल, आर- सेटी, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस एवं मॉडल कैरियर सेन्टर, टाटा स्टील फाउण्डेशन, पूर्वी सिंहभूम ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रियंका भारती, नियोजन पदाधिकारीके साथ शिवान्सु सिंह, एम०जी०एन०एफ० फेलो, जिला पीएमयू के सदस्य एवं कार्यालय कर्मी भी उपस्थित थे।