जमशेदपुर : आबकारी विभाग की ओर से कदमा के जयप्रभा बस्ती में छापेमारी करके शराब कारोबारी भास्कर राव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह कदमा रामजनम नगर हरि मंदिर के पास का रहने वाला है। कई सालों से वह शराब का अवैध कारोबार करता था। आबकारी विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।