रांची।
सूरत की एक अदालन ने हुए कॉग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाने के मामले सामने आने के बाद गुरुवार को झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव के दौरान पौडेयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने यह सुचना सदन को दी। प्रदीप यादव ने कहा है कि कोर्ट के निर्णय में वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है। इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए उन्होंने कहा हैं कि इस देश में सरकार के खिलाफ बोलने की भी सजी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने राहुल गांधी को सजा दिलाई गई हैं। क्या विपक्ष के नेता आलोचना भी नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना की वे निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हिटलरशाही पर उतर गए हैं। हमलोगो इसकी निंदा करते है। किसी भी सुरत पर हिटलरशाही नहीं चलने दिया जाएगा। इसके बाद सभी कॉग्रेस के विधायक वेल पर आ गए और केन्द्र सरकार के साथ –साथ भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।वही कॉग्रेसी विधायक के समर्थन में जेएमएम के विधायक भी वेल में हंगामा करते हुए आ गए।
इसे भी पढ़ें : – National News : राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, मिली जमानत
मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामलें में राहुल गांधी को 2 साल की सजा
आपको बता दें कि गुरुवार को गुजरात के सूरत की एक अदालन ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी के मामले में फैसला सुनाते हुए कॉग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई हैं। हालांकि कॉग्रेस नेता राहुल गांधी को 30 दिनों का मोहलत के जमानत मिल गई हैं।दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक राहुल गांधी की सदस्यता को खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें :- Indian Railway : महिला टिकट कलेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में वसूला 1.03 करोड़ का जुर्माना
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के जनसभा में दिया था विवादित बयान
यह मामला वर्ष 2019 का हैं जब कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी नें पीएम मोदी के सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि, ‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?’ इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर किया था। इसी बाबत आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दे दिया है. हालांकि कोर्ट ने राहुल को दो साल कैद की सजा सुनाई गई है