रांची : कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार तालाबों और नदी तट पर छठ महापर्व का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। इसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार की देर रात दिशा निर्देश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए नदियों व तालाबों में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में ही इस बार छठ महापर्व का आयोजन करना होगा।
इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी नदी, लेक, डैम या तालाब के छठ घाट पर किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन की मनाही होगी। छठ घाट के समीप कोई दुकान, स्टॉल नहीं लगेगा। पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थान पर फटाखा, लाइटिंग और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन समिति ने रविवार देर रात्रि जारी नये दिशा निर्देशों में इस आशय की जानकारी दी। अधिसूचना में कहा गया है कि पानी के माध्यम से संक्रमण फैलने की आशंका के चलते ही राज्य में अब तक स्वीमिंग पूल नहीं खोले गये हैं। चूकिं छठ में लोगों को निश्चित समय पर ही जल स्रोतों में स्नान करना होता है। अतः भीड़ को क्रमशः स्नान करने के लिए नियंत्रित भी नहीं किया जा सकता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा करने और इसके आयोजन, सजावट आदि पर रोक लगाने का फैसला किया है।