जमशेदपुर : साइबर बदमाशों ने एक बार फिर से शहर के सोनारी खुंटाडीह के रहनेवाले नीतीश रंजन के खाते से 10.50 लाख रुपये उड़े लिये. इस रुपये को उड़ाने के लिये साइबर बदमाशों ने सिर्फ एक लिंक भेजा था. लिंक को क्लिक करते ही साइबर बदमाशों ने खाते से रुपये उड़ा लिये. घटना की जानकारी मिलते ही नीतीश अपने आइसीआइसीआइ बैंक में गये थे, लेकिन यहां से उसे साइबर थाने में शिकायत करने के लिये भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : सीबीआइ की गिरफ्त से 12 साल बाद भी दूर है 4000 करोड़ के कोयला घोटाले का सरगना संजय चौधरी
10 से 13 मार्च के बीच हुई निकासी
नीतीश का कहना है कि उसके खाते से 10 से 13 मार्च के बीच निकासी हुई है. निकासी की सूचना उसे कई दिनों के बाद मिली थी. मोबाइल पर निकासी का मैसेज देखने पर इसकी जानकारी मिली थी. इसके बाद वह परेशान हो गया. नीतीश ने बताया कि अपने पिता के इलाज के लिये लोन लिया था. अब उसके लिये लोन का रुपये भरना ही परेशानी का शबब बन जायगा. इसके साथ ही वह अपने पिता का इलाज भी नहीं करा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर थाना के दारोगा ने विधवा को 3 दिनों तक कमरे में बंद कर बनाया हवस का शिकार