जमशेदपुर : शहर के पुराना थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय रोहित प्रसाद उर्फ मेघनाथ ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह 9.30 बजे की है। फांसी लगाने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने सबसे पहले इसकी जानकारी सीतारामडेरा थाने में जाकर दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता रहे हैं। पुलिस कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।