चाईबासा: युवा दिवस पर बुधवार को तुरतुंग स्टेज-03 फाईनल जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के हनुमंत सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि 197 बटालियन के कमांडेंट परम शिवम, सुश्री रुपा रानी तिर्की, जिला खेल पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम, पूर्व डीपीओ जेजे तिर्की, अबुसल के चेयरमैन रमेश कच्छप, अबुसल के को-ऑडिनेटर वल्टर कंडुलना, डायरेक्टर अनिल बारी, डा . संजीव तिरिया, डा . बासमती सामड, डा. जगन्नाथ हेम्ब्रम, अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक हरेन्द्र, रमेश दास, घनश्याम बारी, सतीश सामड, बनमाली पाड़ेय, उर्मिला पुरती, गणेश बारी, शिक्षिका जसमती ईचागुटू, गौरी शंकर आदि मौजूद थे।
इन्होंने दिया सक्रिय योगदान
अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, सचिव सह प्रशिक्षक महर्षि महेन्द्र सिंकु, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सावैया, सलाहकार सिद्धार्थ पाड़ेया, सुमित सिंकु, जानो पुरती, गंगाधर नाग, रमेश जेराई, ललिता लुगुन, मानकी कुदादा, बिरजु, गारदी, विजय, सुमन, नानकी, निहारिका, अनुश्री, शीतल, दुर्गा सरस्वती आदि ने सक्रिय योगदान दिया।