Ashok kumar
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली डोबो में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमशों ने गोली मारकर सूरज कालिंदी (50) की हत्या कर दी.. घटना के समय बाइक पर सवार होकर बदमाश उसके घर पर आए थे. बदमाशों ने परिवार के लोगों से बात की और कहा कि मोबाइल पर व्हाट्सएप देखो. मोबाइल देखकर जब परिवार के लोग बाहर आए तब सूरज कालिंदी को जमीन पर छटपटाते हुए देखा इसके बाद इलाज के लिए टीएमएच में लेकर गए. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढें : सचिन स्कूल जाने निकला था घर से और बन गया नक्सली
परिवार के लोगों ने कहा जमीन को लेकर था विवाद
घटना के बाद परिवार के लोगों ने कहा कि सूरज का जमीन को लेकर कई लोगों से विवाद चल रहा था. उन्हें आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर ही उनकी हत्या की गई है. वहीं घटना के बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में हो हंगामा करने लगे. सूचना पाकर कपाली पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिवार के लोग देख रहे थे चांद-तारा
घटना के समय परिवार के लोग घर के की छत पर चांद-तारा देख रहे थे. इस बीच सूरज की मोबाइल पर फोन आया था. फोन आने के कुछ देर के बाद ही बाइक पर सवार होकर बदमाश पहुंच गए थे. परिवार के लोगों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इसे भी पढें : सीबीआइ की गिरफ्त से 12 साल बाद भी दूर है 4000 करोड़ के कोयला घोटाले का सरगना संजय चौधरी