रेल खबर ।
पूर्व रेलवे के तकनीकी कार्य को देखते हुए गोड्डा से खुलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों को रद भी किया गया हैं। गोडडा से गोडडा –टाटा , गोड़डा –रांची और गोडडा- नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का प्रस्थान करने का समय में परिवर्तन किया गया हैं।
इसे भी पढ़ें : –Indian Railways : ट्रेनों में Pet Dogs को ले जाना चाहते हैं तो जान लीजिए नियम और बुकिंग की प्रक्रिया
मालदा मंडल में मोहनपुर -हंसडीहा नई बीजी लाइन परियोजना को लेकर
दरअसल पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में मोहनपुर हंसडीहा नई बीजी लाइन परियोजना को लेकर हंसडीहा स्टेशन पर प्री नॉन एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा ।यह कार्य 25 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा।इसका असर इन मार्ग में चलनेवाली ट्रेनों में पड़ेगा।इसलिए पूर्व रेलवे ने इस मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया हैं ।और कई ट्रेनों को खुलने के समय में परिवर्तन किया हैं ।
इसे भी पढ़ें :- East Coast Railway : भारतीय रेल ने ओडिशा का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा किया
रद होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 03485/03486 गोड्डा-हँसडीहा- गोड्डा डीएमयू स्पेशल, गाड़ी संख्या 03457दुमका- हँसडीहा डी एम यू स्पेशल , गाड़ी संख्या-03441 हँसडीहा- भागलपुर डी एम यू स्पेशल,गाड़ी संख्या 03444/03443 भागलपुर -हंसडीहा डी एम यू स्पेशल
इसे भी पढ़ें : –Vande Bharat Express : पहली महिला लोको पायलट बनी सुरेखा यादव, पहले भी इनके नाम है ये उपलब्धि
पुनः निर्धारण वाली ट्रेन( गोडडा से इन ट्रेनो का समय में हुआ बदलाव)
गाड़ी संख्या 18186 गोड्डा- टाटानगर एक्सप्रेस 28 मार्च को , गाड़ी संख्या 12349 गोड्डा – नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 27 मार्च को , गाड़ी संख्या 18604 गोड्डा- रांची एक्सप्रेस, 26 और 29 मार्च को गोड्डा से दोनो तरफ लोको के साथ पुनः निर्धारित का शाम को 4.05 प्रस्थान करेगी।
इसे भी पढ़ें :- Indian Railway : महिला टिकट कलेक्टर ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में वसूला 1.03 करोड़ का जुर्माना
25 मार्च से 31 मार्च तक पुनःनिर्धिरित वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 03455 दुमका- गोड्डा – डीएमयू स्पेशल दुमका से पुनः निर्धारित की गई है यह ट्रेन अपराहन 3:20 में यानी 2 घंटे विलंब से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03482 भागलपुर – गोड्डा डीएमयू स्पेशल सुबह 10:45 के स्थान पर बदले समय अपराहन 2:00 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 03456 गोड्डा-दुमका डीएमयू स्पेशल अपराहन 3:45 के स्थान पर पुनः निर्धारित कर शाम के 6:20 में रवाना होगी। एक पैसेंजर ट्रेन संख्या 03457 अपराहन 3:45 दुमका से भागलपुर तक चलेगी।