नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मार्च को अपने ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित करते हुए अंग दान करने वालों की तारीफ की। अपने संबोधन में उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया।उन्होंने स्नेह लता चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं वह जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल गुजारना कितना मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा, “जब ऐसे में अंगदान या देहदान करने वाला कोई मिल जाता है तो उसमें ईश्वर का स्वरूप ही नजर आता है.’ उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, “झारखंड की स्नेह लता चौधरी ऐसी ही थीं. जिन्होंने ईश्वर बनकर दूसरों को जिंदगी दी. 63 साल की स्नेह लता चौधरी अपना हार्ट, किडनी, आंख और लीवर दान कर के गईं।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : गोड्डा से खुलने वाली टाटा एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
गम्हरिया में रहता है उनका परिवार
आपको बता दें कि झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया में उनके पति स्नेहलता चौधरी के पति रमन चौधरी का कपड़े की दुकान हैं। जानकारी अनुसार पिछले विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह टहलने के दौरान गम्हरिया मुख्य मार्ग में स्नेहलता चौधरी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस दौरान उनका जमशेदपुर में इलाज किया गया ।लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं होता देख तो बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने स्नेह लता चौधरी को ब्रेन डेड घोषित कर दिया बाद में परिवार वालों की सहमति से अंगदान करने का निर्णय लिया गया। अंगदान की प्रक्रिया से चार लोगों को नया जीवन और 2 को नहीं दृष्टि मिली है।