Ashok Kumar
जमशेदपुर : रामनवमी को ध्यान में रखते हुये एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि रामनवमी जुलूस के दौरान अगर डीजे बजाया गया तो डीजे मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जायेगा और अखाड़ा कमेटी के लोगों पर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जायगी. इस तरह का दिशा-निर्देश प्रत्येक साल पुलिस की ओर दिया जाता है, लेकिन इसपर अखाड़ा कमेटी के लोग पहल तक नहीं करते हैं. इस बार ऐसा नहीं चलेगा. जिला प्रशासन के हिसाब से ही अखाड़ा कमेटी को जुलूस निकालने का काम करना है और समय के भीतर ही झंडा को भी ठंडा करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा, देखिये- VIDIEO
कार-बाइक दिखा तो चालक जायगा जेल
एसएसपी ने कहा है कि रामनवमी जुलूस के दिन अगर कार या बाइक नजर आया तो उसका चालक जेल जायगा और उसकी गाड़ी भी सीज कर लिया जायेगा. गाड़ी का चालान कोर्ट से ही कटेगा. हिन्दू वनवर्ष यात्रा के दौरान भी बाइक को जब्त किया गया था. इस दौरान स्टंट करनेवाले एक युवक को जेल भी भेजा गया था. इस तरह कार्रवाई आगे से भी करने का काम किया जायेगा.
एफआइआर करने पर करियर खराब होने की देते हैं दुहायी
जब कोई 15 साल का लड़का बुलेट चलाते हुये और पटाखें जैसी आवाज निकालते हुये पूरे शहर में आतंक मचाते हुये पकड़ा जाता है तो पैरवी करनेवाले लोग यह कहते हैं कि अगर एफआइआर हो गयी तो उसका करियर खराब हो जायगा. ऐसे लोगों से एसएसपी ने कहा है कि लफुआ गिरि करने में करियर खराब नहीं होता है तो एफआइआर करने में कैसे होगा.
केंद्रीय शांति समिति के सदस्य कार्ड का गलत उपयोग नहीं करें
एसएसपी ने कहा कि केंद्रीय शांति समिति के लोगों के बारे में सूचना मिली है कि वे कार्ड का उपयोग गलत तरीके से करते हैं. उन्हें इस कारण से समिति में नहीं रखा गया है. उन्हें अपनी जिम्मेवारी को समझना होगा. अगर ट्रॉफिक पुलिस कहीं पर ड्यूटी कर रही है तो उन्हें भी सहयोग देना चाहिये. न कि केंद्रीय शांति समिति का सदस्य बताकर बाइक या कार छुड़वाने का काम में ध्यान देना चाहिये.
बैठक के दिन ही क्यों उठती है नशाखोरी की बात
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जब केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक होती है तब नशाखोरी की बात को समिति के सदस्य उठा देते हैं, लेकिन वे इसके बाद पुरी तरह से चुप्पी साध लेते हैं. किसी सदस्य ने भी आज तक नशाखोरी के बारे में वाट्सएप पर लिखकर नहीं भेजा है. सिर्फ बैठक के दिन ही हल्ला करते हैं. अगर कोई नशाखोरी का काम हो रहा है तो उनका पड़ोसी होगा या आस-पास के लोग ही होंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना एसएसपी को वाट्सएप पर दें. पुलिस काम करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा