जमशेदपुर : ओड़िशा के कारोबारी से रविवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में यह कहकर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गयी कि हम एसपी के आदमी है. इस मामले में बागबेड़ा पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें खुद को थाने का मुखबीर बतानेवाला हरहरगुट्टू इलाके का दतला उर्फ राजू लाला, तारकेश्वर राय, हाथी व एक अन्य शामिल है. इसमें से तारकेश्वर राय अपहरण, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य दर्जन भर से ज्यादा बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ बर्मामाइंस, बागबेड़ा, परसुडीह, जुगसलाई समेत अन्य कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा
दंतला और तारकेश्वर की खूब बोलती है तूती
हरहरगुट्टू का रहनेवाला दंतला और तारकेश्वर की खूब तूती बोलती है. दोनों ने परसुडीह, बागबेड़ा और जुगसलाई इलाके में अपनी अच्छी पैठ बनायी है. दोनों यह कहकर क्षेत्र में दो नंबरी कारोबारियों पर दबाव बनाये रखते हैं कि हम एसपी के आदमी हैं. जो चाहे करवा सकते हैं. दोनों बागबेड़ा थाने में मुखबीरी भी करते हैं. किसी तरह की घटना घटने पर पुलिस दोनों से सहयोग भी लिया करती है. यह थाना क्षेत्र के लोग भी जानते हैं.
लकड़ी के बुरादा कारोबारी का है मामला
मामले में बताया गया है कि ओड़िशा में लकड़ी के बुरादा का कारोबार करनेवाले व्यापारी रविवार को बागबेड़ा पहुंचे हुये थे. इस बीच उनकी गाड़ी को दंतला राजू और तारकेश्वर ने यह कहते हुये रोक लिया था कि हम एसपी के आदमी हैं. बिना 50 हजार रुपये रंगदारी दिये गाड़ी नहीं जाने देंगे. इसके बाद ही मामला बिगड़ गया. कारोबारी ने रंगदारी तो नहीं दी, लेकिन पूरी घटना की लिखित शिकायत बागबेड़ा थाने पर जाकर कर दी. इसके बाद बागबेड़ा की पुलिस टीम ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
कभी परमजीत गैंग से जुड़ा था तारकेश्वर
हरहरगुट्टू देवता भवन के पास का रहनेवाला तारकेश्वर राय 2 दशक पहले परमजीत गैंग से जुड़ा हुआ था. तब बर्मामाइंस में रेलवे ठेकेदार पर फायरिंग करने और बागबेड़ा के लोको मोड़ स्थित एक होटल मालिक का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था. इसके अलावा जब बागबेड़ा में जितेंद्र ठाकुर थाना प्रभारी थे, तब रेलवे गुदड़ी मार्केट के एक लॉज में रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
सभी का आपराधिक रिकोर्ड खंगाल रही है पुलिस
दंतला राजू लाला और तारकेश्वर राय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा की ओर से दोनों की गिरफ्तारी की गयी है. वर्तमान में दोनों की गिरफ्तारी बागबेड़ा में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक विधायक के कारण सक्रिय हुई पुलिस
पूरे मामले में बताया जा रहा है कि इस मामले में एक विधायक की ओर से हस्तक्षेप करने का काम किया गया है. इसके बाद ही पुलिस इस दिशा में पूरी तरह से सक्रिय हो गयी. वर्तमान थाना प्रभारी को भी तारकेश्वर राय और दंतला राजू लाला के बारे में जानकारी नहीं थी. जब उन्हें दोनों के बारे में पता चला तब वे आवाक रह गये.
इसे भी पढ़ें : सचिन स्कूल जाने निकला था घर से और बन गया नक्सली