Ashok Kumar
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिवसिंह बगान में 8 जून 2022 को मनप्रीत पाल सिंह की घर में घुसकर की गयी हत्या के मामले में गवाही देने कोर्ट जा रहे नवीन सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को फायरिंग कर दी. यह घटना सिविल कोर्ट के गेट नंबर 3 पर घटी. घटना में नवीन बाल-बाल बच गया, लेकिन बाइक सवार बदमाश भी मौके से फरार होने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा, देखिये- VIDIEO
मच गयी अफरा-तफरी
सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 पर फायरिंग के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहां पर पुलिस बल भी ड्यूटी कर रही थी. बावजूद बदमाशों ने निर्भय होकर गोली चलायी. घटना के समय नवीन सिंह कोर्ट गेट से भीतर गवाही देने के लिये जा रही थी.
दो दिनों पूर्व ही जमानत पर छूटा है दो आरोपी
अभी दो दिनों पूर्व ही मनप्रीत पाल सिंह की हत्या के मामले का आरोपी जमानत पर छूटकर बाहर आया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाहर आने के बाद ही गवाह को धमकाने के लिये फायरिंग करवायी गयी है. 8 जून को मनप्रीत पाल सिंह भी एक मामले में गवाही देने के लिये कोर्ट गया था. कोर्ट से लौटते ही उसकी हत्या कर दी गयी थी. तब उसे भी गवाही नहीं देने की धमकी दी गयी थी.
घर में घुसकर मनप्रीत को मारी गयी थी गोली
मनप्रीत पाल सिंह के घर में घुसकर बदमाशों ने मां के सामने ही हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने राहुल सिंह, गौरव व अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के चार दिनों के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा था.
पुरण सिंह गिरफ्त से है बाहर
घटना का एक आरोपी पुरण सिंह अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुरण सिंह ने 11 जून 2022 को सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को मामले से हट जाने की धमकी दी थी. उसे लगातार पांच बार धमकी दी गयी थी. इसके बाद मुखे ने इसकी शिकायत दूसरे दिन एसएसपी से लिखित रूप से भी की थी.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पूरे मामले में शहर के कई थानेदारों को मामले का उद्भेदन के लिये लगा दिया गया है. वहीं सीतारामडेरा पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार बदमाशों की टोह लेने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थमने का नाम नहीं ले रहा प्रेम-प्रसंग में रिश्ते का कत्ल, पढ़िये खौफनाक वारदातें