जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में पिकअप वैन चालक का अपहरण कर उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बागबेड़ा पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें हरहरगुट्टू देवता भवन के पास रहने वाला तारकेश्वर राय, हरहरगुट्टू बड़ा तालाब का रहनेवाला दतला राजू लला उर्फ राजू श्रीवास्तव उर्फ अनूप कुमार श्रीवास्तव, विष्णु पात्रो और विनोद यादव, जगन्नाथपुर का रविंद्र साव, विनोद महतो और गम्हरिया पार्वतीपुर डुड्रा का गोपाल दास को भी गिरफ्तार किया है. इधर विनोद यादव के परिवार के लोगों का कहना है कि वह घटना में शामिल नहीं था, लेकिन पुलिस ने जेल भेज दिया है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपी के आदमी हैं 50 हजार रंगदारी दो
हरहरगुट्टू मसाला फैक्ट्री से किया था अपहरण
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू मसाला फैक्टरी के पास से एक पिकअप वैन चालक को आरोपियों ने रविवार की शाम अगवा कर लिया था. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर जगन्नाथपुर से चालक को बरामद कर लिया और पिकअप भी बरामद किया गया. चालक मोथाय सिंह सिंदूरगोरी, थाना रायरंगपुर, ज़िला मयूरभंज ओड़िशा का रहनेवाला है. उसी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दतला और तारकेश्वर करता था थाने की मुखबिरी
दतला राजू और तारकेश्वर के बारे में बताया जाता है कि दोनों बागबेड़ा थाने का मुखबीर है. दोनों खुद को एसपी का आदमी बताकर थाना क्षेत्र में चलाने वाले दो नंबरी कारोबारियों से रंगदारी वसूल करता था. इस मामले में थाने का एक एएसआइ का भी नाम सामने आ रहा है. मामले में पुलिस अभी जांच कर रही रही है.
इसे भी पढ़ें : बंदूक की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 9.50 लाख की धोखाधड़ी, यूपी पुलिस ने आरोपी को जमशेदपुर से दबोचा