जमशेदपुर । वर्ष 2022=23 के वित्तीय वर्ष खत्म होने को हैं । वही वित्तीय वर्ष का अंतिम माह के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं।वही वित्तीय वर्ष खत्म को देखते हुए जुगसलाई नगर परिषद ने कर को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है ।परिषद ने लोगो से अपील की हैं कि जल्द से जल्द अपने बकाया टैक्स को जमा करे । समय के पहले कानून टैक्स जमा नहीं होगा तो कानून कारवाई की जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :- Indian Railway Irctc : हावड़ा से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द , झारखंड, बिहार के यात्रियों को मिलेगा लाभ
होल्डिंग टैक्स जमा करे
जुगसलाई नगर परिषद में रहने वाले लोग जिन्होंने अभी तक अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया हैं । वे 31 मार्च 2023 के पहले नगर परिषद कार्यालय स्थित जन सुविधा केंद्र में जमा करा दे । 31 मार्च तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने की स्थिति में होल्डिंग टैक्स 1/4Property Tex पर इंटरेस्ट बढ़ता जायेगा ।साथ ही नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत कारवाई की जायेगी ।
इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur:बंद भाजपा जिला कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
जल कर भी जमा करे
जुगसलाई नगर परिषद के रहने वाले लोग जिनका जलकर राशि बकाया हैं वे भी उस राशि को जल्द से जल्द जमा करे ।अन्यथा जल कर की राशि बकाया होने की स्तिथि में जल संयोजन (Water Connection) काट दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें :- INDIAN RAILWAYS : भारतीय रेल की चार विश्व धरोहर स्थलों को जानें
ट्रेड लाइसेंस बनाए
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर व्यावसायिक संस्थान /प्रतिष्ठान के द्वारा बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय कर रहे हैं तो 31 मार्च तक ट्रेड लाइसेंस बना ले । यदि 31मार्च तक जिन व्यावसायिक संस्थानों ने ट्रेड लाइसेंस की वैधता समाप्त हो चुकी है वे भी अपने ट्रेड लाइसेंस को नवीकरण करा ले अन्यथा नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत संबधित संस्थान /प्रतिष्ठान को सील करने की कारवाई की जायेगी ।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur :टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स के अंदर स्थापित की गई 1.44 एमडब्ल्यूपी की सौर ऊर्जा परियोजना
इनसे कर सकते हैं संर्पक
शिवम कुमार ( सर्किल मैनेजर) ,7909010310, बुद्धेश्वर मंडल (टीम लीडर) 7979996791, विजय कुमार (टैक्स कलेक्टर) 9123461826, मुकेश कुमार ,( टैक्स कलेक्टर) 7004291672, लाल बाबू प्रसाद ( टैक्स कलेक्टर) 7979991861, सीमा कुमारी एक्का (टैक्स कलेक्टर) 87979630003