जमशेदपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन हाथियों के शिकार लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला गुरुवार की दोपहर बड़शोल थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव से सामने आया है. निमाई पात्रो (65) सुबह शौच करने के लिये घर के बाहर खेती में गये हुये थे. इस बीच ही हाथी पहुंचा और उन्हें कुचल दिया. घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिलने पर परिवार के लोग इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जो जितनी बार जेल जायेगा उसकी होती है उतनी पूछ
सुबह साढ़े छह बजे की है घटना
घटना के बारे में घायल के परिवार के संजय पात्रो ने बताया कि निमाई सुबह 6 बजे शौच के लिये गये हुये थे. इस दौरान साढ़े छह बजे हाथी ने कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग पहुंचे और हाथी को खदेड़कर भगाने का काम किया. घटना की जानकारी पाकर वन विभाग के लोग भी पहुंचे और घायल के परिवार को 5000 रुपये मुआवजा दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी जुलूस पर नजर रखेगा सीसीटीवी कैमरा