Ashok kumar
जमशेदपुर : शहर में रामनवमी पर डीजे बजाने और ट्रेलर पर जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन की ओर से निकाला गया आदेश को भाजपाई बिल्कुल ही मानने को तैयार नहीं हैं. डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद गुरुवार को डीजे के साथ रामनवमी जुलूस निकाला गया था. सूचना पर पुलिस ने डीजे और ट्रेलर को भी जब्त कर लिया. इसका विरोध भाजपाई करने लगे हैं. इसमें गुंजन यादव और अभय सिंह मुख्य रूप से शामिल है.
इसे भी पढें : Jamshedpur : प्रशासनिक गाइड-लाइन से ही निकालें जुलूस- एसएसपी
कोई बैकफुट पर आने को तैयार नहीं
डीजे के मामले में मैं तो जिला प्रशासन और ना ही भाजपा का खेमा बैकफुट पर आने को तैयार है. वहीं एसएसपी बार-बार इसको लेकर यह घोषणा करते रहे हैं कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. बावजूद आदेश का पालन नहीं करने से पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाने से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
आज हो सकता है कोई फैसला
डीजे जब्त करने के मामले में भाजपाइयों ने घोषणा कर दी है कि सुबह 9 बजे तक अगर जिला प्रशासन की ओर से डीजे और ट्रेलर को नहीं छोड़ा गया तो इसके विरोध में जुलूस नहीं निकाला जाएगा और जमशेदपुर को भी बंद रखा जाएगा. भाजपाइयों की इस चेतावनी का प्रभाव पुलिस प्रशासन पर कितना पड़ता है इसका शुक्रवार को अंदाजा लग सकता है.
भाजपाई धमकी दे रहे हैं या आंदोलन करेंगे
डीजे बजाने पर रोक लगने और ट्रेलर पर जुलूस नहीं निकालने के मामले में यह बात पूरे शहर में चर्चा में है कि भाजपाई सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं या आंदोलन भी करेंगे. पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि अभय सिंह को छोड़कर और किसी ने भी डीजे के साथ रामनवमी जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबन्ध पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. सिर्फ अभय सिंह ने पत्रकारों के जरिए यह संदेश दिया था कि डीजे के मामले में पुलिस को एक बार फिर से विचार करना चाहिए.
इसे भी पढें : Jamshedpur : बजरंग अखाड़ा समिति ने डीजे नहीं बजाने का किया समर्थन