जमशेदपुर : परसूडीह पुलिस ने रेलवे की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रांची आजाद बस्ती मिशन मैदान के पास रहने वाले वसीम राजा ने बुधवार को परसूडीह थाने में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद जांच में सही पाए जाने के कारण आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोवाली का रहने वाला है ठग गोलक बिहारी
परसूडीह पुलिस का कहना है कि आरोपी गोलक बिहारी कोवाली थाना क्षेत्र के खैरपाल गांव का रहने वाला है। वह पिछले कई सालों से खुद को रेल जीएम का रिश्तेदार बताकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के काम कर रहा था।
वसीम राजा से तीन माह पूर्व किया था संपर्क
रांची के रहने वाले वसीम राजा से ठग गोलक बिहारी ने तीन माह पूर्व संपर्क किया था। इसके बाद उसने 10 अक्तूबर 2020 को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम की भी ठगी कर ली थी। इधर जब नौकरी लगा देने की तिथि पार हो गई तब वसीम के घर के लोगों ने ठग पर दबाव बनाना शुरू किया। वह आज-कल की बात कहकर वह टाल-मटोल करने लगा था। इसके बाद मामला परसूडीह थाने तक पहुंचा था। परसूडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोलपहाड़ी पुआल टाल के पास की थी ठगी
आरोपी के बारे में वसीम का कहना है कि उसने उसे रुपये के लिए गोलपहाड़ी पुआल टाल के पास बुलाया था। वह यहीं पर मिलने के लिए बुलाया करता था। आरोपी ने स्थानीय रेलवे कारखाने में नौकरी लगा देने की बात कहकर ठगी की थी।