जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव टोल ब्रिज के पास शनिवार की दोपहर साइकिल सवार छात्रा रजनी टुडू (17) को ट्रेलर ने रौंद दिया. घटना में रजनी रंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर इलाज के क्रम में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि वह इंडो डेनिश टूल रूम की छात्रा थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में पथराव और उपद्रव से ही थम गया डीजे-ट्रेलर विवाद
सोनारी सिदो-कान्हो बस्ती की रहनेवाली थी रजनी
रजनी के बारे में बताया गया कि वह सोनारी थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हो बस्ती की रहनेवाली थी. वह स्कूली छात्रा थी. घटना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गयी थी. इसके बाद ट्रेलर को ओवरटेक कर पुलिस ने चालक को पकड़ लिया और ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है.
आदित्यपुर से लौट रही थी रजनी
रजनी के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह शनिवार को आदित्यपुर कुछ काम से गयी हुई थी. वहां से वह साइकिल से ही लौट रही थी. इस बीच ही तेज रफ्तार में एक ट्रेलर पीछे से आया और उसपर चढ़ा दिया. घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा, देखिये- VIDIEO