जमशेदपुर : जुगसलाई में शुक्रवार की हुये पथराव और रोड जाम को देखते हुये पूरे जुगसलाई में रैफ को उतार दिया गया है. यहां पर शांति बहाल होने तक रैफ ड्यूटी करेगा. घटना के ठीक दूसरे दिन वस्तुस्थिति का जायजा लेने खुद डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार पहुंचे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने वहां के लोगों से भी बातचीत की और घटनाक्रम को जाना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में दो बेटी, पत्नी व ट्यूशन टीचर की हत्या में दीपक पर साबित हो गया दोष
ग्वाला पट्टी में बेरिकेटिंग
अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुये जुगसलाई के ग्वाला पट्टी की बेरिकेटिंग कर दी गयी है. इस बीच बस्ती में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सिर्फ बस्ती में रहनेवाले लोग ही भीतर जा सकते हैं.
पुलिस बल की मौजूदगी में निकाला गया जुलूस
जुगसलाई में पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार को अखाड़ा जुलूस निकाला गया है. इस दौरान किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटी. सबकुछ शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. बावजूद जिला प्रशासन किसी बात को लेकर रिस्क नहीं लेना चाह रहा है. इस कारण से यहां पर रैफ को उतारकर कैंप लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला प्रशासन व अखाड़ा कमेटी की जिच में आखिर किसकी जीत हुई?