जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया के जयकान आयोजित नौ कुंडिया गायत्री महायज्ञ के पहले कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 400 महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलायें भीमखांदा गांव की नदी से जल लेकर निकली कलश यात्रा जयकान गांव पहुंची. यहां पर कलश स्थापना करने के साथ ही गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद स्नेहा रानी महतो मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आपसी विवाद में तान दिया पिस्टल
10 सालों से हो रहा है कि आयोजन- डॉ. शुभेंदु महतो
आयोजन समिति के डॉ. शुभेंदु महतो ने बताया कि इस गांव में पिछले 10 सालों से गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के दूसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में गांव के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आस-पास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन से गांव समाज में बीमारी व अन्य तरह की महामारी से मुक्त रहे ऐसा प्रयास किया जाता है.
ये दे रहे हैं सक्रिय योगदान
गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने में मुख्य रूप से त्रिलोचन महतो, सष्टीपद महतो, मानिक महतो, देवलाल महतो, धरनी महतो, शंकर महतो, लालू महतो, कालीचरण महतो, तारामती महतो, अलका कश्यप आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला प्रशासन व अखाड़ा कमेटी की जिच में आखिर किसकी जीत हुई?