Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर में दशमी जुलूस के दिन 31 मार्च को जुगसलाई में हुये रेल चक्का जाम, पथराव और जुगसलाई गोलचक्कर पर सड़क जाम और उपद्रव के मामले में पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगालने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे से ही लोगों की पहचान करने का काम किया जा रहा है. इस बीच कुछ लोगों की पहचान की गयी है. मामले में 10 पर नामजद और अज्ञात 500 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में पथराव और उपद्रव से ही थम गया डीजे-ट्रेलर विवाद
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी
इधर मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में पुलिस टीम नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अपने स्तर से पता लगाकर छापेमारी करने का काम कर रही है. हालाकि समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस अज्ञात लोगों की भी पहचान करने में जुटी हुई है. इस काम में मुखबिरों को भी लगा दिया गया है.
ग्वालापट्टी में किया गया था पथराव
जुगसलाई के ग्वालापट्टी में 31 मार्च की रात पथराव किया गया है. इसके बाद रेल चक्का जाम भी उपद्रवियों की ओर से किया गया था. रेल चक्का जाम के बाद सभी लोग जुगसलाई गोलचक्कर के पास सड़क अवरूद्ध कर दिया था और लोहे की रेलिंग को भी उखाड़ दिया था. आवागमन प्रभावित कर सड़क पर टायर जलाया था और भारी बवाल किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोर्ट गेट पर फायरिंग में हरप्रीत को मिल सकती है राहत