Ashok Kumar
जमशेदपुर : बिरसानगर के सृष्टि गार्डन में गैंगस्टर अखिलेश सिंह की बेनामी संपत्ति के मामले में सोमवार को सीजेएम निशांत कुमार की अदालत में अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह का बयान लिया गया. बयान के दौरान दोनों ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें बेवजह फंसाने का काम किया गया है. अखिलेश सिंह की गवाही वीसी के माध्यम से हुई. अखिलेश दुमका जेल में बंद है जबकि उसकी पत्नी गरिमा सिंह अदालत में सशरीर उपस्थित हुई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमी ने पहले पति को छोड़ने का दबाव बनाया और अब खुद ही बना दगाबाज
अखिलेश और गरिमा है मामले में आरोपी
इस मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह को आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में बिरसानगर थाने में 29 मार्च 2017 को मामला दर्ज कराया गया था. दोनों पर आरोप लगा था की दूसरे के नाम से फ्लैट खरीदी है. इस कारण से पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. घटना के दिन जमशेदपुर की पुलिस टीम सृष्टि गार्डन में छापेमारी करने पहुंची हुई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमीन से संबंधित कई कागजात बरामद किया था. कागजातों के आधार पर पुलिस ने बेनामी संपत्ति का मामला दर्ज कराया था.
मामले में इनकी हो चुकी है गवाही
बेनामी संपत्ति के मामले में अबतक आइओ परम प्यारेलाल खालको, रामेश्वर उरांव, पूर्व डीएसपी अनिमेष नैथानी आदि की गवाही हो चुकी है. रामेश्वर उरांव मामले में अखिलेश सिंह की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह और प्रकाश झा पैरवी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फाइनांस कंपनी श्री यादव व यादव सेल-पर्चेज में लटका ताला