जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में 11-12 जनवरी की रात ईस्टप्लांट बस्ती के रहने वाले सुखपाल सिंह के मकान में हुई नकदी समेत जेवरातों की चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस ने 36 घंटे में ही कर दिया है। पुलिस ने चोरी गई नकदी और जेवरातों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है। घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर एक टीम बनाई गई थी। इसका खुलासा प्रेसवार्ता करके एएसपी कुमार गौरव और बर्मामाइंस थानेदार राजू ने किया।
काशीडीह का रहने वाला है आरोपी
पुलिस का कहना है कि काशीडीह लाइन नंबर तीन के रहने वाले आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से बिहार के सीवान, गांव श्रीनगर का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई नकद 23,500 रुपये और सोने-चांदी के जेवरातों को भी बरामद किया है।
पूर्व में भी जा चुका है जेल
जांच के क्रम में पुलिस को पता चला है कि वह मुफ्फसील थाने से लोहा चोरी करने और मारपीट करने के मामले में भी पूर्व नें जेल जा चुका है। काशीडीह में वह किराए का मकान में रहता है।
इनकी बनी थी टीम
टीम में एएसपी कुमार गौरव, बर्मामाइंस थानेदार राजू, गोलमुरी थानेदार अरविंद कुमार, बर्मामाइंस थाने का एसआई विकास कुमार, कौशल कुमार, रेणुका किस्कू, प्रज्ञा भगत, एएसआई राम कुमार उपाध्याय, देवकांत सिंह आदि शामिल थे।