जमशेदपुर : महिला समिति की अध्यक्ष का कितना पावर होता है इसका उदाहरण सोमवार की दोपहर को देखने को मिला. अध्यक्ष एक युवती के घर से उधार रुपये मांगने के लिये गयी थी. जब उसे रुपये नहीं दिया गया तब उसने उसपर प्लास्टिक की कुर्सी से हमला कर दिया. उसकी बेरहमी से खूब पिटायी की और धमकाते हुये वहां से चली गयी. इस तरह का आरोप सीतारामडेरा के भालूबासा की रेशमा सोरेन ने लगाया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची के होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी की रहस्यमय मौत
बिमला मुखी पर लगाया है आरोप
रेशमा सोरेन का कहना है कि वह अपनी मां के साथ किराये का मकान में स्लैग रोड के पास रहती है. विमला मुखी ने खुद को महिला समिति का अध्यक्ष बताया और घर पर चली आयी. उसने उधार के रुप में 2000 रुपये की मांग की. जब रेशमा ने कहा कि उसके पास घर चलाने के लिये रुपये नहीं है तो दूसरे को कहां से देगी. इसपर बिमला मुखी गुस्से में आ गयी और उसके घर में रखा कुर्सी को उठा लिया और रेशमा पर चला दिया. इसके बाद भी बिमला ने उसकी बेरहमी से खूब पिटायी की.
एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज
घटना के बाद रेशमा को उसकी मां लेकर सीधे एमजीएम अस्पताल पहुंची. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. रेशमा को काफी चोटें आयी है. उसका कहना है कि वह घटना की लिखित शिकायत सीतारामडेरा थाने पर जाकर करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर थाना के दारोगा ने विधवा को 3 दिनों तक कमरे में बंद कर बनाया हवस का शिकार