पोटका : पोटका के हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस के दौरान हुये पथराव की घटना के चार दिनों पर वहा की दीनचर्या पटरी पर लौटने लगी है. डीसी विजया जाधव के आदेश पर रविवार से ही दुकानों के खिलने का सिलसिला शुरू हो गया था. सोमवार को 75 फीसदी दुकानें खुल गयी है. लोग अब घरों से निकलकर बाजार करने जाने लगे हैं. अब किसी तरह का विवाद नहीं है. सबकुछ सामान्य हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीओ के खिलाफ यूं ही नहीं भड़का है जनाक्रोश, देखिये (VIDEO)
बीडीओ के बयान पर दो मामले दर्ज
पूरे प्रकरण में पोटका बीडीओ निखिल कश्यप के बयान पर दो मामला कोवाली थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में 20 पर नामजद और 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पूरे मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज से लोगों की पहचान कर रही है.
सुरक्षा के घेरे में रहेगा हल्दीपोखर
भले ही हल्दीपोखर की दीनचर्या सामान्य होने लगी है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अभी हल्दीपोखर के सुरक्षा के घेरे में ही रखा जायेगा. सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस बल तैनात रहेगी. घटना के बाद पल-बल की जानकारी डीसी, एसएसपी और ग्रामीण एसपी ले रहे हैं. घटना के बाद थाना प्रभारी को भी खास दिशा-निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपी साहेब आपने तो मेन आरोपी का ही नाम हटा दिया