हैदराबाद के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को दोहरी खुशी मिली। उनकी पत्नी पवित्रा नटराजन ने बच्चे को जन्म दिया। दूसरी ओर उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालिफाई टू में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला दिल्ली से होगा। नटराजन ने 2018 जून में पवित्रा से शादी की थी।
नटराजन ने मुंबई के खिलाफ मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। टी नटराजन ने इस अाईपीएल के खेले15 मैचों में 8.20 इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अब तक खेले 21 मैचों में 8.20 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।
हैदराबाद रही है तीन बार चैम्पियन
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।