चाईबासा : कुमारडूंगी से भगाई गई लड़की को बरामद करने गई पुलिस टीम के सदस्यों से दबंगों द्वारा धक्का मुक्की करने के मामले में आरोपी हाजी जहांगीर साई को मझगाँव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया है। जबकि इस मामले में फरार चल रहे अज्ञात तक़रीबन 15-20 लोगों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। दरअसल बीते 24 दिसंबर को कुमारडुंगी थाना क्षेत्र से एक विवाहिता का अपहरण हुआ था। इस मामले में कुमारडुंगी थाना में मझगाँव थाना क्षेत्र के तनवीर अख्तर नामक युवक के ऊपर महिला की अपहरण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को सुचना मिली थी की तनवीर अख्तर अपहृत विवाहिता को मझगाँव थाना क्षेत्र में एक घर में छिपाकर रखा हुआ है। कुमारडुंगी और मझगाँव थाना के महिला और पुरुष बल ने घर पर धावा बोला।
महिला पुलिस के साथ भी की थी मारपीट
तनवीर अख्तर को गिरफ्तार करने और महिला को बरामद करने की कोशिश की पुलिस द्वारा की गयी तो पुलिस बल व पुलिस अधिकारीयों पर दर्जनों की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया। धक्का-मुक्की के साथ साथ गाली गलौज की गयी। हमलावरों ने महिला पुलिस अधिकारी और पुलिस बल को भी नहीं बक्शा। पुलिस पर हमला किये जाने का फायदा उठाते हुए आरोपी तनवीर अख्तर महिला को घर से लेकर फरार हो गया।
अपराधी प्रवृति का ही जहाँगीर
पुलिस पर हमला कर अपहरणकर्ता को महिला को ले जाकर फरार होने में मदद करने के आरोप में हाजी जहाँगीर साई को गिरफ्तार किया गया है। हाजी जहाँगीर अपराधी प्रवृत्ति का है, उसपर इससे पहले भी दो अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीँ बाकी 20 अज्ञात की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी जारी है अन्यथा सभी की कुर्की जब्ती की भी तैयारी की जा रही है।