जमशेदपुर : आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कोवाली दीपासाई में छापेमारी करके शुक्रवार को अवैध रूप से विदेशी नकली शराब बरामद किया है। बरामद शराब का मूल्य 1.70 लाख रुपये है। पुलिस ने मौके से शराब का रैपर के अलावा अन्य सामानों को भी बरामद किया है।
छापेमारी के पहले ही फरार हो गया था आरोपी
आरोपी के बारे में आबकारी विभाग के इंसपेक्टर नवीन कुमार का कहना है कि छापेमारी के पहले ही आरोपी फरार हो गया था। उसे पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी। इस कारण से पुलिस उसे गिरफ्तार करने में चूक गई।
मिट्टी के मकान में चल रहा था अवैध कारोबार
कोवाली के दीपासाई गांव में मिट्टी की एक मकान में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। विभाग का कहना है कि नकली विदेशी शराब का सामान शहर के बाहर से मंगाया जा रहा था। यहां पर सिर्फ भरकर उसे बेचने का ही काम किया जा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आबकारी विभाग की टीम लगी हुई है।