जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के रहनेनाले भास्कर पांडा उर्फ लाल बंदर (47) ने आर्थिक तंगी से तंग आकर गुरुवार को ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. घटना सुबह 6.30 बजे की है. पुलिस का कहना है कि घटना सालगाझड़ी रेलवे फाटक पर खड़गपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद अब मिल सकती है बादामपहाड़ को बांगरीपोषी स्टेशन से जोड़ने की मंजूरी
परिवार के लोग बता रहे हैं विक्षिप्त
भास्कर पांडा के बारे में परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वे इधर विक्षिप्त भी हो गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
लाल बंदर का है भरा-पूरा परिवार
लाल बंदर के बारे में बताया गया कि घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चे भी है. एक बेटी ने इस साल ही मैट्रिक की परीक्षा दी है. वहीं उसके परिवार में भाई भी है. इधर हाल के दिनों में वह सब्जी बेचकर घर-परिवार चला रहा था. आखिर उसने आत्महत्या क्यों कर ली. परिवार के लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है.
तीन दिनों में ट्रेन से तीन मरे
पिछले तीन दिनों की बात करें तो इस बीच तीन लोगों की ट्रेन से कट मरने की घटना घटी है. पहली घटना मंगलवार को लोको रेलवे फाटक पर घटी थी. दूसरी घटना परसुडीह के ही बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर घटी थी और तीसरी घटना गुरुवार को घटी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा