सरायकेला : भाजपा की ओर से सचिवालय का घेराव करने के पहले गुरुवार को सरायकेला के आदित्यपुर में भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और महागठबंधन वाली सरकार ठग नीति पर चल रही है. 11 अप्रैल को रांची सचिवालय का घेराव के दौरान सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे. यह बातें प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के 44वें स्थपना दिवस पर बोल रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पत्नी, दो बेटी व ट्यूशन टीचर की हत्या में दीपक को फांसी
चुनाव में जीत के लिये दिया मंत्र
दीपक प्रकाश ने कहा कि पूरे सिंहभूम में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मूर्त रूप देने के लिये तैयार है. उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों को चुनावी रणनीति के तहत जीत हासिल करने के मूल मंत्र भी दिए. उन्होंने कहा कि 38% वोट अबतक सभी बूथों पर भाजपा का सुनिश्चित है. इसे बढ़ाकर 60% करना है. इसके तहत भाजपा अब आम वोटरों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों को विशेष रूप से भाजपा नीतियों से जोड़कर मतदाता बढ़ाने का काम करेगी.
भाजपा सरकार अभियान की शुरूआत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आदित्यपुर में कमल पुताई के साथ एक बार फिर से भाजपा सरकार अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कहा कि देश में व्याप्त चुनौतियों का केवल एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही डटकर मुकाबला कर सकती है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में कूदेगी. बैठक में बिहार-झारखंड क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीम माहली आदि भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में पहले भी सुनायी जा चुकी है फांसी की सजा