.देवघऱ। देवघर के बाबा मंदिर की दानपेटियों से विदेशी मुद्रा डॉलर और यूरो निकले. इससे जाहिर कि बाबा के भक्त दुनिया भर में फैले हैं जो यहां दर्शन करने आते हैं। बाबा मंदिर प्रांगण में 18 दानपात्र से 11,41,833 के अलावा नेपाली रुप ये 851, अमेरिकन डॉलर 21, ब्रिटिश पेन्स 50, मलेशियाई सेन 50, यूरो सेण्ड 20, चांदी 600 ग्राम, सोना 11 ग्राम दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इसे भी पढ़ें :- Covid-19 Update : भारत में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 5,335 नये मामले
18 दानपात्रों को खोला गया
इस सबंध में देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 11,41,833 के अलावा नेपाली रुपिया 851, अमेरिकन डॉलर 21, ब्रिटिश पेन्स 50, मलेशियाई सेन 50, यूरो सेण्ड 20, चांदी 600 ग्राम, सोना 11 ग्राम दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इसे भी पढ़ें :- Jharkhand News : बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना लक्ष्य – हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री
निकले पैसे को मंदिर प्रशासनिक भवन में ऱखा गया
दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया।दान पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 25 फरवरी 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था।