Ashok Kumar
जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी, लेकिन जमशेदपुर में आइएमए की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रैली निकालकर सरकार के आदेश की अवहेलना कर दी गयी है. रैली कीनन स्टेडियम से निकाली गयी थी और शहर के बिष्टूपुर में घुमाया गया. मौके पर खुद आइएमए के अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी मौजूद थे. रैली में बड़ी संख्या में सरकारी डॉक्टर भी शामिल हुये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रांसपोर्टिंग में ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश करने में चर्चा में आये थे जगरनाथ महतो
चर्चा में है आइएमए की गतिविधियां
शुक्रवार को आइएमए की ओर से निकाली गयी रैली पूरे शहर में ही चर्चा की विषय बना हुआ है. आखिर लोग पूछ रहे हैं कि आइएमए को क्या दो दिवसीय राजकीय शोक की जानकारी नहीं थी. इस तरह के कई सवाल लोग कर रहे हैं. पूरे राज्य की बात करें तो और किसी भी जिले से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रैली निकाले जाने की सूचना नहीं मिली है.
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने भी की आलोचना
आइएमए की ओर से निकाली गयी रैली पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जब सरकार की ओर से दो दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है तब रैली निकालकर सरकारी आदेश की अवहेलना नहीं करनी चाहिये थी.
आइएमए के हेडक्वार्टर से निर्देश मिलने के कारण रैली निकाली गयी थी. आइएमए की ओर से राज्य के शिक्षामंत्री के निधन पर गुरुवार को ही शोक दिवस मनाया गया था. शुक्रवार की रात आइएमए कार्यालय में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के लिये जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी को भी आमंत्रित किया गया है.
-डॉ. जीसी माझी, अध्यक्ष, आइएमए, पूर्वी सिंहभूम.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पारिवारिक तनाव में आकर जवान ने खुद को मारी थी गोली