नेशनल डेस्क।
कोरोना के मामलें में लगातार इजाफा हो रहा हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के पिछले चौबीस घंटों में 6050 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही भारत में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 28,303 है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरा डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज़) टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 2,334 टीके लगाये गये। सक्रिय मामलों की दर 0.06 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.75 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 3,320 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,85,858 हो गयी है। पिछले चौबीस घंटों में 6050 नये मामले सामने आये। दैनिक सक्रिय मामलों की दर (3.39 प्रतिशत), साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (3.02 प्रतिशत) है। अब तक 92.25 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले चौबीस घंटों में 1,78,533 जांच की गईं।