जमशेदपुर : आजादनगर पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ अपराधकर्मी महबूब आलम को गुरुवार की देर रात उसके घर पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है। हाल में ही वह एक आपराधिक मामले में जमानत पर छूटकर आया था। आजादनगर पुलिस ने महबूब के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अपराध की योजना से घर पर रखा था हथियार
आजादनगर थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा का कहना है कि महबूब आलम अपराध की नियत से ही लोडेड कट्टा अपने घर पर रखे हुए था। पुलिस को इसकी सूचना समय पर मिल गई थी। अन्यथा वह क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर एक, इस्ट जाकिरनगर होल्डिंग नंबर 499 में छापेमारी की थी। छापेमारी के समय महबूब ने पुलिस को चकमा देने का भी प्रयास किया था, लेकिन उसकी एक नहीं चली थी।
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में इंसपेक्टर सह थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा, एसआई हरि उरांव, राजेंद्र सिंकू, संजय कुमार सिंह, एएसआई हरिनंदन मिश्रा, कानगोय मुर्मू, आरक्षी घनश्याम साव, फिरोज आलम, अभय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।