JAMSHEDPUR।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) में सम्मान समारोह का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को कदमा के नवनियुक्त प्रधान सरदार बलदेव सिंह व झारखण्ड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur :ख्रीस्तीय समुदाय ने गुड फ्राइडे मनाया
जमशेदपुर में सिखों की सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने दोनों शख्सियतों को शॉल और सरोपा भेंट कर सम्मान किया। भगवान सिंह ने सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह बेदी, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुरेंदर सिंह छिंदे और सुखविंदर सिंह राजू सहित अन्य सदस्य संग सरदार बलदेव सिंह को कदमा गुरुद्वारा जाकर सम्मनित किया।
झारखण्ड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सह सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह को कार्यालय में प्रधान भगवान सिंह ने सरोपा व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान दिया गया। सरदार शैलेंदर सिंह को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने विभिन्न स्थानों पर होने वाले निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए तीन सदस्य निर्माण को-ऑर्डिनेटर कमेटी में शामिल किया जो एक उपलब्धि है।
इसे भी पढ़ें :- Indian Railways: रेलवे ने टाटा होकर आने –जाने वाली इन ट्रेनों को किया निरस्त. देखे लिस्ट
इस अवसर पर संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू के अलावा सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहल, सुरेंदर सिंह छिंदे, जगजीत सिंह गाँधी, सुखदेव सिंह बिट्टू और अमरजीत सिंह भामरा समेत अन्य सदस्य रहे। इस अवसर पर बोलते हुए भगवान सिंह ने सरदार शैलेन्द्र सिंह को बधाई दी और सिख समाज के हित में कार्य और कौम की और अधिक सेवा की उम्मीद जताई। सरदार शैलेंदर सिंह ने कहा की दी गयी सेवा का वे पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।
इसे भी पढ़ें :- National News : राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक
गौरतलब है कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब कमेटी द्वारा सरदार शैलेंद्र सिंह को पत्र भेजकर उन्हें तख्त साहिब से सटे दीवान हाल की जमीन, लंगर हॉल के सामने वाली जमीन, रस्तोगी भवन वाली जमीन एवं लंगर हाल के पीछे वाली जमीन यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जाने वाले कमरे, कंगन घाट वाली जमीन पर स्कूल का निर्माण करने के लिए कार्रवाई करने की सेवा दी गई है।