आदित्यपुर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को स्कूल परिसर में शिक्षक और स्कूली बच्चों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें संध्या प्रधान को नम आंखों से विदाई दी गयी. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो और विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जबरन मांग में भरा सिंदूर
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सेवानिवृत शिक्षिका संध्या प्रधान को सम्मानित किया गया. वहीं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें सम्मान पत्र समेत उपहार से सम्मानित किया. कार्यक्रम में बच्चों ने “गुरुवर ना जाओ छोड़कर यह कहती है धड़कन” गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया.
विदायी के दौरान संध्या ने कहा कहा
मौके पर सेवानिवृत शिक्षिका संध्या प्रधान ने कहा कि वह भले ही स्कूली पठन-पाठन कार्य से सेवानिवृत्त हुई है लेकिन शिक्षा और बच्चों से दूर नहीं हैं. इस स्कूल से दूर नहीं रहेंगी. स्कूल में रहकर जो कार्य शिक्षा के लिए नहीं कर पाई वह अब सेवानिवृत्त होकर करूंहगी. यह स्कूल इनके लिए रणक्षेत्र से कम नहीं था. इसे एक मुकाम तक पहुंचाया है. कार्यक्रम में मौजूद पुरेंद्र नारायण सिंह ने संध्या प्रधान के शिक्षा जगत में अतुलनीय योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नथुनी सिंह, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के संरक्षक पीके नंदी समेत आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रभाव के बावजूद आजाद के आरोपी गिरफ्त से बाहर