Ashok Kumar
जमशेदरपुर : खेमासुली में पिछले पांच दिनों से चल रहा रेल चक्का जाम का कार्यक्रम रविवार की रात 8.20 बजे से समाप्त करवा दिया गया. इसके लिये रेल के वरीय अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहल की. कुड़मी समर्थकों को आश्वासन दिया कि वे अपनी तरफ से मांग को संबंधित अधिकारियो तक रखने का काम करेंगे. रेल चक्का जाम होने में रोजाना लाखों यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके बाद कुड़मी समर्थक रेलवे लाइन से हट गये थे, इन्हें वार्ता के लिये 10 अप्रैल का समय दिया गया है. वार्ता कोलकाता में मुख्य सचिव की मौजूदगी में करेंगे.
इसे भी पढ़ें : खेमासुली : बेमियादी रेल चक्का जाम से रेलवे को रोजाना 100 करोड़ का नुकसान
रेल यात्रियों को राहत
खेमासुली में रेल चक्का जाम हट जाने से रेल यात्रियों को अब राहत मिलेगी. पांच दिनों से परेशान रेल यात्री परेशान थे. जिस तरह से चक्का जाम किया जा रहा था उससे लग रहा था कि इस समस्या का समाधान अभी संभव नहीं है.
समय लगेगा ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में
रेल चक्का जाम अगर हट भी जाता है तो रेल के वरीय अधिकारी अपने स्तर से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने को लेकर रणनीति बना सकते हैं. हो सकता है पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाये. लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने पर भी रेलवे पहल करेगी.
रेल यात्रियों की समस्या समाप्त
खेमासुली स्टेशन से रेल चक्का जाम समाप्त होने से रेल यात्रियों की समस्याओ का समाधान हो गया है. रेलवे की ओर से अगले 10 अप्रैल तक की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गयी है, लेकिन रेल चक्का जाम साफ होने से 1ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की कवायद की जायेगी. रेल मंत्रालय की एक टीम इसको लेकर ब्लू प्रिंट भी तैयार कर रहा है.
कुशतौर में 12.30 बजे हटा चक्का जाम
कुड़मियों की ओर से कुशतौर स्टेशन पर भी रेल चक्का जाम किया जा रहा था. वहां पर भी रेलवे ट्रैक खाली कर दिया गया है. अभी कोटशिला स्टेशन पर कुड़मी समर्थकों के साथ बातचीत चल रही है. यहा पर भी जल्द ही रेलवे ट्रैक खाली कर देने का आश्वासन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महावीरी झंडे में मांस का लोथड़ा बांधे जाने पर बवाल