Ashok Kumar
जमशेदरपुर : कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में बाबा जटाधारी हनुमान मंदिर के झंडे में मांस का लोथड़ा प्लास्टिक की थैली में बांधकर शनिवार की शाम लटकाने के मामले में जहां पहले दिन हिन्दू संगठन के लोगों ने खूब बवाल किया था वहीं दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. शांति का माहौल कायम करने का प्रयास पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING NEWS- खेमासुली में पांचवें दिन हटा रेल चक्का जाम
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
कदमा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जिस इलाके से मांस का लोथरा बरामद किया गया था वहां पर बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूरी नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पर पुलिस बल को देखा जा रहा है.
असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने की मांग
कदमा में रविवार को शांति समिति की ओर से एक आपात बैठक भी की गयी. बैठक में खुद कदमा के प्रभारी थाना प्रभारी गौरव कुमार मौजूद थे. बैठक में शांति समिति के लोगों ने मांस का लोथड़ा झंडा पर बांधने के मामले में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
मंदिर कमेटी के लोग शाम को करेंगे बैठक
बाबा जटाधारी हनुमान मंदिर कमेटी के लोगों ने रविवार की शाम 6 बजे से बैठक करने की घोषणा की है. बैठक में कमेटी के लोग यह जानने के प्रयास करेंगे कि आखिर पुलिस प्रशासन की ओर से किस तरह की पहल की गयी है. अबतक क्या नतिजा सामने आया है. कमेटी के लोग भी काफी आक्रोश में हैं.
क्या था मामला
शनिवार की शाम को मंदिर कमेटी के लोग झंडा उतारने का काम कर रहे थे. इस बीच ही देखा था कि प्लास्टिक की थैली में मांस का लोथड़ा टंगा हुआ है. इसके बाद ही मंदिर के लोग और हिंदू संगठन के लोग एकजुट हो गये थे और भारी बवाल किया था. इस दौरान इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की भी मांग की गयी थी. घटना में भारी संख्या में मंदिर के आस-पास पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जो जितनी बार जेल जायेगा उसकी होती है उतनी पूछ