जमशेदपुर : पिछले पांच दिनों से टाटा-हावड़ा स्टेशन के बीच यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण रेल अधिकारियों ने ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाने के पहले ट्रैक मेंटेनेंस का काम युद्ध स्तर पर शुरू करवाया है. यह काम टाटानगर स्टेशन से लेकर हावड़ा स्टेशन तक शुरू करवाया गया है. रातभर में पूरा काम कर लेने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेल चक्का जाम हटने के बाद नफा-नुकसान का लेखा-जोखा तैयार कर रहे रेल अधिकारी
सोमवार से चल सकती है यात्री ट्रेनें
टाटा-हावड़ा रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू किये जाने की संभावना है. इसके अलावा टाटा-आद्रा रेलखंड को भी साफ कर लिया गया है. रेलवे की ओर से भी इसकी घोषणा कर दी गयी है. कुछ ट्रेनों की घोषणा गार्डेन रिच से की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में