जमशेदपुर : रेलवे की ओर से टाटा-दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को सोमवार 10 अप्रैल से चलाने की घोषणा कर दी गयी है. इसका आदेश रेलवे की ओर से दे दिया गया है. इसकी तैयारी भी रेल अधिकारी अपने स्तर से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रेल चक्का जाम हटने के बाद नफा-नुकसान का लेखा-जोखा तैयार कर रहे रेल अधिकारी
अप और डाउन दोनों ट्रेनों का होगा परिचालन
बिहार की तीनों ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से बिहार के रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अप और डाउन दोनों ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर दी गयी है. रेलवे के आदेश में कहा गया है कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूट से ही होगा. इसके लिये टिकट भी मिलना शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING NEWS- खेमासुली में पांचवें दिन हटा रेल चक्का जाम, फिर बैठे